अभी तक देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन देश में लगाई जा रही थी वहीं रूस की कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik V) ने तीसरी अहम वैक्सीन के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और इसे खासा प्रभावशाली भी बताया जा रहा है.
वहीं स्पूतनिक-वी वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है पैनेशिया बायोटेक और आरडीआईएफ भारत में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेंगे. इसके तहत दोनों कंपनियां 10 करोड़ खुराक प्रति वर्ष तैयार करेंगी.
हाल ही में देश में स्पूतनिक वी वैक्सीन की एक डोज की कीमत का ऐलान कर दिया गया था. भारत में स्पूतनिक V की कीमत 948 रुपये प्लस 5% जीएसटी होगी. इसका अर्थ यह है कि 948 रुपये के अलावा इस पर 5% के साथ एक डोज 995.40 रुपये की पड़ेगी. इस ऐलान के साथ ही अब लोगों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन के अलावा तीसरा विकल्प भी मौजूद होगा, वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी के बीच इसे अहम कदम माना रहा है.
स्पूतनिक तीसरी ऐसी कोविड-19 वैक्सीन होगी, जो भारत इस्तेमाल की जाएगी. स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप 1 मई को ही भारत पहुंच चुकी है. मगर इसकी एक वजह है ताकि जब वैक्सीन आपके लिए उपलब्ध हो तो यह सुनिश्चित हो सके कि वह पूरी तरह सुरक्षित है.
BREAKING: RDIF and Panacea Biotec launch the production of Sputnik V in India. #India‘s @PanaceaBiotec now to produce 100 million doses of #SputnikV per year
— Sputnik V (@sputnikvaccine) May 24, 2021
👇https://t.co/zgd0WYNxkV pic.twitter.com/ZNeU4Aqi46