मुंबई के खिलाफ मैच के बाद हर्षल पटेल ने अचानक छोड़ा आरसीबी का साथ, पढ़े पूरी खबर

मुंबई| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को संपन्‍न मैच के बाद अचानक आईपीएल बायो-बबल छोड़ दिया और अपने घर के लिए रवाना हो गए.

पीटीआई को पता लगा कि हर्षल पटेल ने इसलिए बबल छोड़ा क्‍योंकि उन्‍हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद पता लगा कि परिवार में एक सदस्‍य का निधन हो गया है.

एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट की मानें तो हर्षल पटेल की बहन का निधन हुआ है, जिसके अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए तेज गेंदबाज ने बायो-बबल छोड़कर घर लौटने का फैसला किया.

आईपीएल सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘दुर्भाग्‍यवश हर्षल पटेल को बायो-बबल छोड़कर जाना पड़ा है. उनके परिवार में किसी का निधन हुआ है. वो 12 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ मैच से पहले बबल से दोबारा जुड़ जाएंगे.’ वैसे, यह नहीं पता चल सका है कि जब हर्षल पटेल दोबारा बायो-बबल से जुड़ेंगे तो पृथकवास के क्‍या नियम होंगे.

याद दिला दें कि पिछले साल पर्पल कैप हासिल करने वाले हर्षल पटेल को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.

मौजूदा आईपीएल में हर्षल पटेल ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. आरसीबी ने मौजूदा आईपीएल में 4 मैच खेले, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर काबिज है.

हर्षल पटेल के आईपीएल करियर पर गौर करें तो उन्‍होंने अब तक 67 मैच खेले, जिसमें 22.57 की औसत से 84 विकेट चटकाए. पटेल का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 27 रन देकर पांच विकेट लेना है. इसके अलावा पटेल ने 12.12 की औसत से 206 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 36 रन है. पता हो कि हर्षल पटेल को आरसीबी ने दिल्‍ली से ट्रेड किया था.










मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles