IPL 2020-RCB vs RR : बैंगलोर ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया, विराट-पडिक्कल ने खेली शानदार पारी

अबु धाबी|…. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2020 का 15वां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा.

बेंगलुरु ने 19.1 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान विराट कोहली का बल्ला सीजन के चौथे मैच में चला. कोहली ने आईपीएल में अपनी 37वीं फिफ्टी लगाई. वे 72 रन बनाकर नाबाद रहे.

लगातार दूसरी जीत के साथ बेंगलुरु पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 63 रन बनाए. यह उनकी तीसरी फिफ्टी रही.

वहीं, एबी डिविलियर्स 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। राजस्थान के श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर को एक-एक विकेट मिला.

टॉस जीतकर पहले बल्लेाबाजी करने उतरी राजस्थान ने छह विकेट पर 154 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए महिलपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. उन्होंने 39 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा जोस बटलर ने 22 और रोबिन उथप्पा ने 17 रनों का योगदान दिया.

वहीं, राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक तीन और इसुरु उडाना ने दो विकेट लिए. नवदीप सैनी को एक विकेट मिला.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles