नई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोराना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. वह आइसोलेशन से काम करना जारी रखेंगे.
शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया, ‘मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है. कोई लक्षण नहीं है. अच्छा महसूस हो रहा है. हाल के दिनों में संपर्क में आने वालों को सतर्क किया है. आइसोलेशन से काम करना जारी रहेगा. आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा. मैं सभी के संपर्क में हूं.’
वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 6,68,154 है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 70,78,123 तक पहुंच गई है. अच्छी बात है कि देश में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है.