कैनबरा|…. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 23 गेंद पर नाबाद 44 रन की पारी खेलतक टीम इंडिया की 11 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ये जानकारी शुक्रवार को दी.
बल्लेबाजी के दौरान पारी के 19वें ओवर में जडेजा की जांघ की मांस-पेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी. ऐसे में पवेलियन लौटने के बाद जडेजा ने चक्कर आने की शिकायत की और उनकी जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कनकशन सब्सटीट्यूट के रूप में स्पिनर युजवेंद्र चहल को खिलाने का फैसला किया जिसपर कंगारू कोच ने आपत्ति जाहिर की और मैच रेफरी डेविड बून से बहस भी की.
ऐसे में माना जा रहा था कि कनकशन और हैमस्ट्रैंग की वजह से जडेजा अगले दो मैच के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं और ऐसा ही हुआ. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की पहले टी20 में 11 रन के अंतर से जीत के थोड़ी देर बाद जडेजा के बाकी के दो टी20 मैच से बाहर होने का ऐलान कर दिया. उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है.
तीन मैच की सीरीज का दूसरा मैच रविवार 6 दिसंबर और तीसरा मैच मंगलवार 8 दिसंबर को खेला जाएगा.