क्रिकेट

आईसीसी रैंकिंग में जडेजा ने मचाया धमाल, बने दुनिया ने नंबर वन ऑलराउंडर

0

दुबई|…. टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में किए धमाकेदार प्रदर्शन का ईमान मिला है. आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में वो दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं.

जडेजा ने मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रन की पारी खेलने के अलावा 87 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में उन्हें रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है और वो चोट से उबरकर टीम में वापसी करते ही दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं. जडेजा के खाते में 402 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं.

जडेजा को दो स्थान का फायदा हुआ है. वो जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंचे हैं. दूसरे पायदान पर काबिज होल्डर के 382 और तीसरे स्थान पर काबिज रविचंद्रन अश्विन के 347 अंक हैं.

विराट की हुई टॉप 5 में वापसी
रावलपिंडी टेस्ट में 90 रन की पारी खेलने वाले कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुसाने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं. विराट कोहली की टॉप 5 बल्लेबाजों में वापसी हुई है। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है वो टीम के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड को पछाड़कर पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version