खेल-खिलाड़ी

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर

0

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जडेजा को सिडनी टेस्ट के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी और इसके चलते उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था. उनकी अंगूठे की सर्जरी हो चुकी है और ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह लगेगा. इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है.

भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने आ रही है. पहले दो टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे जबकि बाकी दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होंगे. एक अंग्रेजी अख़बार के खबर के अनुसार, टी20 और वनडे सीरीज में जडेजा की भागीदारी पर फैसला बाद में किया जाएगा.

चोट की वजह से 32 वर्षीय जडेजा का नाम इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम इंडिया में नहीं था. जडेजा ब्रिसबेन में भी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल और आखिरी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. फिलहाल वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

जडेजा की जगह टीम इंडिया में अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. पटेल भी जडेजा की तरह बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजी करने में सक्षम है.

टीम इंडिया को जडेजा के नहीं होने से नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि घरेलू पिचों पर उनकी और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी बेहद कारगर है. इसके अलावा जडेजा पिछले साल तीनों में फार्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version