ज्योतिष

राशिफल 26-01-2021: आज 26 जनवरी राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए

राशिफल
Advertisement

मेष-: आज मनचाहा जीवन साथी मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. पुराने वादे पूरे करने का समय है. अपनी निजी जिन्दगी में दूसरों को दखल न देने दें नुकसान हो सकता है.

वृषभ-: अपने पराये की परख करें. अपने गलत रवैये के चलते अपनों से दूर हो सकते है. भावुकता में कोई भी फैसला लेने से बचें.

मिथुन-: बातचीत में सावधानी रखें. लापरवाही से नुकसान होने की संभावना है. विरोधी खुल कर विरोध करेंगे.

कर्क-: व्यापारिक नई योजना आज शुरू हो सकती हैं. अधिकारियों से सम्बन्ध मजबूत होंगे. बहनों से किसी विषय पर विवाद की संभावना है.

सिंह-: राजनैतिक लाभ के योग बन रहे हैं. हीरे के व्यवसाइयो को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ में कमी रहेगी.

कन्या-: अपने व्यवहार से परिजनों का दिल जीत लेंगे. परिवार में तनाव की स्थिति निर्मित होगी. कार्यों के प्रति आपका समर्पित भाव सफलता दिलवायगा. वाहन सुख संभव.

तुला-: दूसरों के निजी मामलो में दखल न दें. अपने क्रोध पर अंकुश रखें. पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मित्रों का सहयोग मन प्रसन्न करेगा. यात्रा टालें.

वृश्चिक-: अपने सहकर्मियों से बातों में नर्मी लाएं. विदेश में व्यापार स्थापित करने का विचार सफल होगा. नौकरी बदलने के योग बन रहे है.

धनु-: व्यापार में मंदी की मार से परेशान रहेंगे. पुराने पैसो का लेनदेन आज भी लंबित रहेगा. कोई अपना ही आप के साथ विश्वासघात कर सकता है.

मकर-: कार्यों की प्रशंसा होगी. प्रशासनिक अधिकारी आज सम्मान प्राप्त सकते हैं. विवाह कार्यो में शामिल होंगे. समय रहते अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करें.

कुम्भ-: पैसा आता है, पर जाता कहा है? इसी सवाल में उलझे रहेंगे. खर्च पर नियंत्रण रखें. साझेदारी में लाभ होगा. मेहमानों का आगमन होगा.

मीन-: आज विशेष उपलब्धि वाला दिन है. कीर्ति यश में वृद्धि होगी. नए मित्र बनेंगे. मौज मस्ती में समय बीतेगा.

Exit mobile version