राशिफल 26-01-2021: आज 26 जनवरी राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए

मेष-: आज मनचाहा जीवन साथी मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. पुराने वादे पूरे करने का समय है. अपनी निजी जिन्दगी में दूसरों को दखल न देने दें नुकसान हो सकता है.

वृषभ-: अपने पराये की परख करें. अपने गलत रवैये के चलते अपनों से दूर हो सकते है. भावुकता में कोई भी फैसला लेने से बचें.

मिथुन-: बातचीत में सावधानी रखें. लापरवाही से नुकसान होने की संभावना है. विरोधी खुल कर विरोध करेंगे.

कर्क-: व्यापारिक नई योजना आज शुरू हो सकती हैं. अधिकारियों से सम्बन्ध मजबूत होंगे. बहनों से किसी विषय पर विवाद की संभावना है.

सिंह-: राजनैतिक लाभ के योग बन रहे हैं. हीरे के व्यवसाइयो को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ में कमी रहेगी.

कन्या-: अपने व्यवहार से परिजनों का दिल जीत लेंगे. परिवार में तनाव की स्थिति निर्मित होगी. कार्यों के प्रति आपका समर्पित भाव सफलता दिलवायगा. वाहन सुख संभव.

तुला-: दूसरों के निजी मामलो में दखल न दें. अपने क्रोध पर अंकुश रखें. पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मित्रों का सहयोग मन प्रसन्न करेगा. यात्रा टालें.

वृश्चिक-: अपने सहकर्मियों से बातों में नर्मी लाएं. विदेश में व्यापार स्थापित करने का विचार सफल होगा. नौकरी बदलने के योग बन रहे है.

धनु-: व्यापार में मंदी की मार से परेशान रहेंगे. पुराने पैसो का लेनदेन आज भी लंबित रहेगा. कोई अपना ही आप के साथ विश्वासघात कर सकता है.

मकर-: कार्यों की प्रशंसा होगी. प्रशासनिक अधिकारी आज सम्मान प्राप्त सकते हैं. विवाह कार्यो में शामिल होंगे. समय रहते अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करें.

कुम्भ-: पैसा आता है, पर जाता कहा है? इसी सवाल में उलझे रहेंगे. खर्च पर नियंत्रण रखें. साझेदारी में लाभ होगा. मेहमानों का आगमन होगा.

मीन-: आज विशेष उपलब्धि वाला दिन है. कीर्ति यश में वृद्धि होगी. नए मित्र बनेंगे. मौज मस्ती में समय बीतेगा.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में घूमना अब पड़ सकता है महंगा, नया टैक्स सिस्टम होगा लागू

उत्तराखंड जाने वाली दूसरे राज्य की गाड़ियों को अब...

राशिफल 21-01-2025: मंगलवार को मेष से मीन तक कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए

मेष- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

Topics

More

    राशिफल 21-01-2025: मंगलवार को मेष से मीन तक कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए

    मेष- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    जरूरतमंदों तक पहुंचे योजना की जानकारी-सीएस राधा रतूड़ी

    देहरादून| बीपीएल निर्धन मरीजों और गोल्डन कार्ड धारकों के...

    Related Articles