ज्योतिष

06 October 2021: आज श्राद्ध पक्ष के आखिरी दिन कैसा रहेगा आपका बुधवार, जानिए

मेष-: आप की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. जीवनशैली में आय परिवर्तन से खुश होने के साथ ही आजीविका के नए स्त्रोत स्थापित होंगे.

वृषभ-: भवन भूमि के विवादों का अंत होगा. अपने हिसाब से जिन्दगी जीना पसंद करेंगे.

मिथुन-: समय रहते अपने कार्य पूरा कर लें. पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे.

कर्क-: व्यस्तता के कारण सेहत को न भूलें. अपने जीवन साथी से नम्रता से बात करें और आपकी दोनों की वार्तालाप में स्नेह झलके न की बनावटी बातें करें.

सिंह-: आपके संपर्कों से रुके कार्य पूरे होंगे. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी.सेहत को नजरअंदाज न करें.

कन्या-: जल्दबाजी में लिए फ़ैंसले भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. परिवार में आप की बातों को सुना जाएगा. परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा. धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी.

तुला-: समय से पहले और भाग्य से ज्यदा किसी को नहीं मिलता, अत: अपने बारी का इंजतार करें. संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे.

वृश्चिक-: समाज में नाम होगा. माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी. किसी के बहकाने से अपने संबंध तोड़ने से बचें. पैर में चोट लग सकती है.

धनु -: नए भवन में जाने के योग हैं. बीमारी में दवाई असर नहीं कर रही हैं तो बेहतर होगा अपना डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें.

मकर-: कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी. शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा.पड़ोसियों की मदद करना पड़ सकती है. अपने स्वभाव में परिवर्तन लाएं.

कुंभ-: समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें. जीवनशैली में परिवर्तन के योग हैं. निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें. पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद संभव है. किसी के बहकावे में न आएं.

मीन-: सोचे कार्य समय पर होने से मन प्रसन्न रहेगा. अपने वाक्चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे. कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे.

Exit mobile version