राशिफल 29-04-2021: आज इन राशियों का भगवान विष्णु करेंगे कल्याण

मेष-: नए दोस्त बनेंगे. उन्नति होगी. दुकान मकान के विवाद आपसी समझौते से हल होंगे.

वृषभ-: प्रेम प्रसंग में सावधानी रखें अन्यथा मान सम्मान को ठेस लग सकती है. कारोबार की बाधा दूर होकर कार्यसिद्धि होगी.

मिथुन-: संपत्ति के बड़े सौदे संभव हैं. बड़ा लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ गलतफहमी के कारण विवाद सम्भव है.

कर्क-: कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश कामयाब होगी. दूसरों के झगड़ों में न पड़े, उलझ सकते हैं. पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा.

सिंह-: दिन की शुरुआत नए संकल्पों से होगी. जिसमें आपकी विजय होगी. परिजनों के साथ किसी आयोजन में शामिल होंगे.

कन्या-: कारोबार और परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा. अच्छा व्यवहार आप के व्यक्तित्व को और निखार सकता है. न्याय पक्ष मजबूत होगा.

तुला-: धनलाभ होगा. आत्मसम्मान में वृ‍द्धि होगी. संतान से शुभ समाचार मिलेंगे. परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी.

वृश्चिक-: सम्पति के बड़े सौदे लाभदायक रहेंगे.आप की समझ और अनुभव से भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे.

सिंह-: दिन की शुरुआत नए संकल्पों से होगी. जिसमें आपकी विजय होगी. परिजनों के साथ किसी आयोजन में शामिल होंगे.

कन्या-: कारोबार और परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा. न्याय पक्ष मजबूत होगा.

तुला-: धनलाभ होगा. आत्मसम्मान में वृ‍द्धि होगी. संतान से शुभ समाचार मिलेंगे.

वृश्चिक-: सम्पति के बड़े सौदे लाभदायक रहेंगे. व्यवसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी.

धनु-: दिन की शुरुआत में आज स्वभाव गर्म रहने की साथ ही व्यय वृद्धि सम्भव है. मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे.

मकर-: रुका हुआ धन प्रयास करने पर मिलेगा. यात्रा, निवेश व नौकरी लाभ देंगे. उचित होगा अपने कपड़े रहन सहन इन सबके अलावा अपने व्यवबहार पर भी ध्यान दें.

कुंभ-: प्रतिष्ठा वृद्धि होगी. लंबे समय से चले आ रहे लंबित कार्यों में आज गति आएगी. परिजनों का स्वास्थ्य नर्म रह सकता है.

मीन-: अपने काम पर ध्यान दें. राजकीय सहयोग से कार्यसिद्धि होगी. धार्मिक लाभ मिलेगा. न्याय पक्ष में मजबूती आएगी.

मुख्य समाचार

राशिफल 14-11-2024: आज शुक्रवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries): आपके कार्य में प्रगति होगी, और आपके...

Topics

More

    राशिफल 14-11-2024: आज शुक्रवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries): आपके कार्य में प्रगति होगी, और आपके...

    भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन

    चमोली| भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास...

    Related Articles