ज्योतिष

राशिफल 21-01-2021: आज इन राशियों पर रहेगी गुरु की विशेष कृपा

राशिफल
Advertisement

मेष-: आज आपको कोई खुशखबरी मिलने के प्रबल संकेत हैं. आज आपके आस-पास का वातावरण सकारात्मक रहेगा. अविवाहित लोग प्रेमी को समय देंगे.

वृषभ-: धन के नये स्त्रोत जुड़ सकते है. यदि आप सच्ची लगन से आज के दिन कोई भी काम करेंगे तो उसमें सफलता निश्चित रूप से आपको मिल जाएगी.

मिथुन-: आज आपको अपने विचारों को स्पष्टता से अभिव्यक्त करने की कोशिश करनी चाहिए, पूरा प्रयास करें कि दूसरा व्यक्ति वही समझे जो आप कहना चाह रहे हैं.

कर्क-: आज का दिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. बहुत लंबी प्रतीक्षा के बाद कानूनी लड़ाई का फैसला आपके हक में रहेगा.

सिंह-: आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आपकी आज कारोबार में स्थिति अच्छी रहेगी. आज किया गया धन निवेश आपके लिए अति शुभ है.

कन्या-: आज मनोरंजन पर पैसे खर्च हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति से आज का दिन लाभदायी रहेगा. आज थोड़ा सुस्ती महसूस कर सकते हैं.

तुला-: यह आय के दृष्टिकोण से आपके लिए समुचित समय है अत: अपने कार्य की गति तीव्र करें.

वृश्चिक-: आज आपके भावनाओं में बहने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है, बातचीत में सावधानी रखें. लापरवाही से नुकसान होगा. विरोधी खुलकर विरोध करेंगे.

धनु-: आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. इस राशि के स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर परेशान होंगे. बेहतर हैं अपने गुरु से परामर्श लें.

मकर-: कोशिश करें कि आज किसी बहस में ना पड़े. आर्थिक लेन देन करने के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है, लेकिन लेन देन में कोई बड़ा जोखिम उठाने के लिए आज का दिन ठीक नहीं है.

कुंभ-: आज क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी. परिवार का सहयोग मिलेेगा. परिश्रम की अधिकता रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा.

मीन-: अब आपको घर की चार दीवारी से बाहर निकलना ही होगा, साथ ही आज आपकी मनोकामना पूर्ण होंगी.

Exit mobile version