राशिफल 19-04-2021: आज इन राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा

मेष-: किसी भी कार्य को करते समय धैर्य रखें. निजी संबंधो में मजबूती आयगी. क्रोध की अधिकता रहेगी. जरूरी दस्तावेजो को एकत्रित करने में समय व्यतीत होगा.

वृष-: मित्रों से आज मनमुटाव हो सकता है. स्वयं कार्य के प्रति समर्पित होने से आगे लाभ होगा. मन को एकाग्र करने के लिए आध्यात्म का सहारा ले आश्चर्य कारी लाभ होगा.

मिथुन-: विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. नौकरी की तालश में यात्रा हो सकती है. सुख सुविधा के सामानों पर खर्च होगा.

कर्क-: पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे. तालमेल की कमी के चलते कार्यस्थल पर विवाद संभव.

सिंह-: समय अनुकूल है. उत्साह में वृद्धि के योग है. नया कार्य शुरू करने से सफलता मिलेगी. नए लोगों से संपर्क बढेगा.

कन्या-: धन लाभ सम्भव. पारिवारिक विवादों के चलते चिंतित रहेंगे. अपने विचारो को शुद्ध करें. व्यापारिक यात्रा हो सकती है. सामाजिक कार्यो में समिलित होंगे.

तुला-: व्यापारिक लाभ होगा. धर्म कर्म में आस्था बढेगी. पारिवारिक वातावारण अनुकूल रहेगा. स्वास्थ पर ध्यान दें. संत दर्शन संभव.

वृश्चिक-: आज का दिन आप के लिए शुभ है. पुराने मित्रों से भेट होगी. पूंजी निवेश से लाभ होगा. जीवन साथी के स्वास्थ की चिंता रहेगी.

धनु-: पुराने मामले सुलझ सकते हैं. अचानक धन लाभ संभव. व्यापार विस्तार की योजना टालें. परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर विवाद सम्भव.

मकर-: अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए मेहनत में लगे हैं, सफलता मिलेगी. किसी के दिखावे में आकर अपना व्यवहार न बदलें, आप जैसे हैं वैसे रहने में ही आपका फायदा है.

कुंभ-: किसी विशिष्ट अतिथि का आगमन आज हो सकता है. कार्यस्थल पर कुछ सहकर्मी आप से द्वेष रखते हैं सतर्क रहें और शिकायत का मौका न दें.

मीन-: कार्य के प्रति आप की रूचि अधिकारियों को प्रभावित करेगी. विवाह योग्य जातकों के लिए समय अनुकूल है. साझेदारी से लाभ संभव है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles