ज्योतिष

राशिफल 17-01-2021: आज सूर्य देव बदलेंगे इन राशियों का भाग्य

राशिफल
Advertisement

मेष-: अपनी भूलने की आदत के कारण आप को अपनों का क्रोध झेलना पड़ेगा. विदेश जाने के अवसर मिलेगे.व्यवसायिक नवीन कार्य शुरू करने का मन बनेगा.

वृषभ-: किसी भी कीमत पर अपना रूका काम करवाने की जिद रहेगी. व्यय वृद्धि होगी. खर्च की अधिकता से अर्थव्यवस्था बिगड़ेगी.

मिथुन-: बात बात पर क्रोध आना अच्छी बात नहीं है . समय पर संभालना आपके और परिवार के लिए बेहतर होगा.

कर्क-: दिनचर्या में परिवर्तन होने से राहत महसूस करेगे.निजी समस्याओ को हर किसी को न बताया. भवन निर्माण के रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे.

सिंह-: अपने आप को सही साबित करना होगा.अध्यन और अध्यात्म में रुचि बढेगी. कोई चोकाने वाली खबर मिल सकती है. प्रमाद न करें.

कन्या-: आज वाहन, मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.परिजनों से विवाद न करे. किसी को उधार पैसा न दे. अपरिचितों पर अतिविश्वास हानि देगा, श्रेष्ठ परिणामो के लिए धैर्य रखें.

तुला-: आप की मेहनत का फल मिलेगा.जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कारोबार निवेश-नौकरी लाभ की स्थिति बनेगी. अस्वस्थता रह सकती है. कार्य की रुकावटें दूर होंगी.

वृश्चिक-: दिन की शूरुआत प्रसन्न मन से होगी.संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगे.किसी स्वागत समारोह में शामिल हों सकते हैं .संपत्ति के विवाद यथावत रहेगे. आर्थिक लाभ होगा. प

धनु-: आप की मानसिकता दिन पर दिन नकारात्मक होती जा रही है .समय पर सम्भल जाय.तं‍त्र-मंत्र में रुचि रहेगी. मित्रो की सहायता से काम पूरे होंगे.

मकर-: अपने कैरियर के प्रति ईमानदारी रहेहे.व्यवसाय में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है .भवन भूमि के कार्यो में कानूनी अड़चन आएगी.

कुम्भ-: संतान के स्वास्थ की चिंता रहेगी.परिजनों द्वारा आप की भावनाओ को नजरअंदाज किया जायगा.माता पिता के साथ समय व्यतीत होगा. नौकरी में प्रयास सफल रहेंगे.

मीन-: समय का दुरूपयोग न करें . अपने व्यवहार और दिनचर्या में बदलाव लाये.धनलाभ होगा. शुभ समा‍चार मिलेंगे. चोरी आदि से हानि संभव है. निवेशादि शुभ रहेगा.

Exit mobile version