राशिफल 16-02-2021: आज इन राशियों पर रहेगी शनिदेव की निगाहें

मेष-: कारोबार में नई तकनीक का प्रयोग सफल और लाभकारी रहेगा. जरूरी कार्य समय पर पूरे होंगे. नए वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है.

वृषभ-: अपनी निजी जिंदगी में दूसरों को दाखिल न करे, मुसीबत आ जायगी. पारिवारिक मतभेदों के कारण आज विवाद संभव है.

मिथुन-: भूमि भवन के क्रय विक्रय की रूप रेखा बनेगी. माता का स्वास्थ खराब हो सकता है.निवेश का सही समय है .

कर्क-: अपनों को दूर होता देख मन उदास रहेगा. किसी भी कार्य को समझ कर करे. वो आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि जीविका है. भाई बहनों से विवाद हो सकता है.

सिंह-: आपसी संबंधो के कारण समझौता करना होगा. कानूनी मामलों में उलझ सकते हैं . निराशा की समाप्ति होगी पर अभी समय है. आर्थिक मामले सुलझेंगे.

कन्या-: अपने काम को नजरअंदाज न करे.किसी की निंदा करने से बचे.कारोबार में विवेक का प्रयोग लाभ का प्रतिशत बढ़ाएगा. धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी.

तुला-: कोई आप के निजी जीवन में विघ्न उत्प्पन करने की कोशिश कर रहा है सतर्क रहे. अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे.

वृश्चिक-: भवन भुमि के मामलो में शत्रु सक्रिय रहेंगे. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. यात्रा में सावधानी रखें अन्यथा नुकसान सम्भव है.

धनु-: निजी जीवन में भागदौड़ अधिक होगी. संतान कि चिंता और तनाव सताएंगे. व्यावसायिक शत्रु परास्त होंगे. संपत्ति के बड़े सौदे अभी टाले, अचानक धनार्जन होगा.

मकर-: दिन की शुरुआत भक्ति भाव से होगी.घर-परिवार में किसी आयोजन की रूपरेखा बनेगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

कुम्भ-: किसी अपने की गलती से प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है. शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी, कई कार्य प्रभावित होंगे.आपसी विवाद आदि से क्लेश संभव है.

मीन-: पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहेंगे . बीती-बातो को भूलकर नई शुरुवात करें. मकान बदलने के योग बन रहे हैं . आर्थिक मामले यथावत रहेंगे.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles