मेष-: आज आप बिजनेस में बड़ा निवेश करने से बचें. जल्दबाजी में धन से जुड़ा कोई निर्णय न लें. हानि उठानी पड़ सकती है.
वृष-: धन के मामले में आज सतर्कता बरतें. आज के दिन जितना परिश्रम करेंगे उतना धन प्राप्त नहीं होगा. इस कारण मन में हताशा भी आ सकती है. लेकिन धैर्य बनाए रखें.
मिथुन-: धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज आप धन से जुड़े कार्यों को कराने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आज आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
कर्क-: वाणी को खराब न करें. नहीं तो आज प्राप्त होने वाला लाभ प्रभावित हो सकता है. आज के दिन कर्ज लेने और देने की स्थिति से भी बचें.
सिंह-: छोटे छोटे निवेश से आज अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज के दिन शेयर बाजार से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
कन्या-: धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. नियमों का पालन करें. गलत कार्यों से बचें.
तुला-: आज कुछ बाधाओं का सामन कर सकते हैं. यात्राओं से धन लाभ होगा. लेकिन सतर्कता जरूर बरतें. प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे.
वृश्चिक-: परिश्रम से प्राप्त किया गया धन जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाता है. इस बात को अच्छे ढंग से समझना होगा.
धनु-: धन के लिए आज आपको अधिक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी आज आपके पास विचारों की कोई कमी नहीं रहेगी.
मकर-: कोई नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो उसमें बाधाएं आ सकती है. बाधाएं आने पर घबराएं नहीं.
कुंभ-: धन प्राप्ति की स्थिति बनी हुई है. लेकिन परिश्रम आज अधिक करना होगा. आज नए नए लोगों से संपर्क होगा.
मीन-: धन की बचत को लेकर ध्यान देना होगा. धन का संचय करना एक अच्छी आदत है. बुरे वक्त में धन ही सच्चे मित्र की भूमिका निभाता है.