जॉर्जिया: अटलांटा रैपर ट्रबल की गोली मारकर हत्या, अपार्टमेंट में पड़ी मिली लाश

जॉर्जिया|…. अमेरिका के जॉर्जिया में अटलांटा रैपर ट्रबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, रैपर की लाश उनके अपार्टमेंट में ही पाई गई. यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकडेल काउंटी शेरिफ की प्रवक्ता जेडीडिया कैंटी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रैपर ट्रबल का असली नाम मारियल सेमोंटे ऑर था.

34 वर्षीय रैपर की लाश लेक सेंट जेम्स अपार्टमेंट में रविवार तड़के 3:20 बजे जमीन पर पड़ी मिली. शव पर गोली लगने का घाव था. ट्रबल को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया.

रॉकडेल काउंटी शेरिफ के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इस हत्या के मामले में संदिग्ध जीमिशेल जोन्स की गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी किया गया है. हालांकि, अभी उसे हिरासत में नहीं लिया जा सका है. शेरिफ के कार्यालय के अनुसार, ट्रबल परिसर में रहने वाली अपनी एक “महिला मित्र” से मिलने जा रहे थे.

इसे ही कलह और हत्या की वजह बताया जा रहा है. डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, जोन्स महिला को जानता था, लेकिन ट्रबल को नहीं जानता था.



मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles