कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड: विधायक महेश नेगी पर रेप का केस दर्ज, पत्नी पर मामले को दबाने का आरोप

0
द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी

रविवार को उत्तराखंड में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद रविवार सुबह मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमा नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है. नेहरू कॉलोनी थाने के इंस्पेक्टर राकेश गोसाईं ने मीडिया को बताया कि विधायक पर दुष्कर्म करने जबकि उनकी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने और मामले को दबाने का आरोप है.

शनिवार को एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने विधायक पर दुष्कर्म और रीता नेगी पर अनैतिक कार्य करते हुए मामले को दबाने के आरोप में अविलंब मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था. महिला के वकील एसपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की थी. इसके चलते कोर्ट में 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था. शनिवार को यह प्रार्थना पत्र एसीजेएम पंचम ने स्वीकार कर लिया. इस मामले में कोर्ट ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को जल्द विवेचना शुरू करने को भी कहा है.

पिछले महीने विधायक की पत्नी ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि महिला विधायक से संबंध होने की बात करके उनसे पांच करोड़ रुपये मांग रही है. महिला ने अपनी बच्ची को भी विधायक की ही बताया था. इधर मुकदमा दर्ज हुआ और उधर शाम तक महिला भी खुले तौर पर विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर आ गई. महिला ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए और बच्ची का डीएनए विधायक से मैच कराने की मांग की थी. मामले की जांच पहले नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस कर रही थी, मगर बाद में इसे सीओ सदर को दे दिया गया था. इस मामले में राज्य महिला आयोग और बाल आयोग ने भी पुलिस को रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (यौन शोषण) और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ये केस देहरादून कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है. बता दें, महिला ने एसीजेएम पंचम कोर्ट में 156 (3) सीआरपीसी के तहत विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने थाना नेहरू कॉलोनी को विधायक और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version