ताजा हलचल

सोशल मीडिया पर छाया: टीजर के बाद ’83’ का ट्रेलर भी रिलीज, साल 1983 के वर्ल्ड कप की याद दिलाएगी फिल्म

0

साल 1983 एक ऐसा साल था जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप क्रिकेट जीता था. तीसरा वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट कपिल देव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

बता दे कि उससे पहले साल 1975 और 79 में हुए विश्व कप क्रिकेट को वेस्टइंडीज ने कब्जा किया था. 1983 विश्व कप क्रिकेट पर ही आधारित है फिल्म ’83’ . पिछले दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. आज मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है. जो 3 मिनट 49 सेकंड का है.

ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. विशेष तौर पर क्रिकेट और खेल से जुड़े तमाम भारतीय फिल्म 83 के ट्रेलर को देखकर गर्व महसूस भी कर रहे हैं. इस फिल्म में कैप्टन कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया. इमोशन और एक्शन से भरी वर्ल्ड कप की जीत की कहानी की झलक इस ट्रेलर में दिखाई दी और फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ’83’ साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेट टीम के कैप्टन कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं.

वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में हैं. कपिल देव ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, मेरी टीम की कहानी. फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे.

फिल्म 83 हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. तमिल और तेलुगू वर्जन के लिए कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल और नागार्जुन की अन्नपूर्णा स्टूडियोज ने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है. यह फिल्म अगले महीने 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version