सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और रामपुर लोकसभा सीट से पार्टी सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्तार अंसार और अफ़ज़ल अंसारी जैसे बाहुबली नेताओं के बाद अब योगी सरकार ने रामपुर में फैले आज़म खान के अवैध निर्माण वाली संपत्तियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने आजम खान की पत्नी को नोटिस भेजा है जिसमें आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट को 15 दिनों के भीतर ध्वस्त करने की बात कही गई है. सरकार का कहना है कि उनका यह रिसॉर्ट अवैध तरीके से बनाया गया है.
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और रामपुर लोकसभा सीट से पार्टी सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्तार अंसार और अफ़ज़ल अंसारी जैसे बाहुबली नेताओं के बाद अब योगी सरकार ने रामपुर में फैले आज़म खान के अवैध निर्माण वाली संपत्तियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने आजम खान की पत्नी को नोटिस भेजा है जिसमें आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट को 15 दिनों के भीतर ध्वस्त करने की बात कही गई है. सरकार का कहना है कि उनका यह रिसॉर्ट अवैध तरीके से बनाया गया है.
रामपुर विकास प्राधिकरण के अनुसार, रामपुर के पसायपुर शुमाली में आज़म खान के शानदार “हमसफ़र रिज़ॉर्ट” को कानूनी स्वीकृति के बिना बनाया गया था. प्रशासन का कहना है कि 30 मीटर की चौड़ाई की ग्रीनबेल्ट में ब्लॉक, रिसेप्शन हाल, टॉयलेट, बैंक्वेट हॉल अशोक का निर्माण करा लिया गया है और आज़म खान की पत्नी द्वारा रिसॉर्ट का नक्शा जिला पंचायत द्वारा अवैध रूप से पारित किया गया था, जिसे रद्द कर दिया गया है. अब इस निर्माण को अवैध मानते हुए इसे ध्वस्त करने के आदेश दिए गए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने गैंगस्टर और पूर्वांचल की मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया था. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने डालीगंज इलाके में बने मुख्तार के अवैध कब्जे को ढहा दिया था.
वहीं प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली नेता अतीक अहमद के खिलाफ गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 60 करोड़ से अधिक संपत्तियों को जब्त कर लिया है.
Rampur Development Authority orders demolition of a resort belonging to SP leader Azam Khan’s wife Tazeen Fatma.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2020
“Plan of Humsafar resort was not approved by RDA & a notice was sent earlier too. The notice has now been sent addressed to Tazeen Fatma,” says JP Gupta, ADM, Rampur pic.twitter.com/Gwrv8oi6tk