हरिद्वार से भाजपा के सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस मौके पर निशंक ने अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार में लग रहे महाकुंभ को लेकर चर्चा की.
इसके साथ निशंक ने अपने हरिद्वार में लंबित किसानों का मुआवजा और कुंभ के लिए एक नए रेलवे स्टेशन का मुद्दा उठाया.
शिक्षा मंत्री निशंक ने रेल मंत्री को देवबंद–रुड़की रेलवे मार्ग से संबंधित किसानों के मुआवजे, लक्सर अंडरपास के निर्माण, मोतीचूर (हरिपुर कला) में अंडरपास या ओवरब्रिज के निर्माण, रुड़की में ओवरब्रिज के निर्माण और कुंभ के लिए शांतिकुंज-मोतीचूर में नए रेलवे स्टेशन के निर्माण के बारे में पत्र सौंपा.