ताजा हलचल

राम भक्त गोपाल गिरफ्तार, हरियाणा के पटौदी में दिया था भड़काऊ भाषण

Advertisement

पिछले साल जनवरी के महीने में दिल्ली के जामिया इलाके में सीएए कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बंदूक तानकर फायरिंग करने वाले राम भक्त गोपाल को हरियाणा के पटौदी में हाल ही में एक महापंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गुरुग्राम पुलिस ने उसके खिलाफ दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करने के लिए मामला दर्ज किया था. उसने 4 जुलाई को वीएचपी की महापंचायत में बेहद भड़काऊ भाषण दिया था, जो कि सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट पर काफी वायरल हुआ.

वीडियो में राम भक्त गोपाल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ खुलेआम धमकी भरा हिंसक भाषण दे रहा था. स्थानीय लोगों के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई.



Exit mobile version