राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए और कहा कि यदि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। उन्होंने कहा कि देश के किसानों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है।
मथुरा में पूर्व सांसद और डीएम-एसएसपी के आश्वासन पर किसानों का धरना स्थगित
मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र में 20 जनवरी से भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन 9वें दिन स्थगित कर दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद चौ. बाबूलाल, डीएम नवनीत चहल, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर की गुरुवार को तकरीबन डेढ़ घंटे किसान नेताओं से 11 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता हुई। इसके बाद किसान मान गए।