ताजा हलचल

आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना दिल्ली के कमिश्नर नियुक्त

Advertisement

आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है.1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं अस्थाना. आईपीएस राकेश अस्थाना झारखंड मूल के रहने वाले हैं. 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं.

अस्थाना पहले सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं. राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. एसएस जोग और अजयराज शर्मा के बाद राकेश अस्थाना तीसरे पुलिस कमिश्नर हैं जो बाहर के कैडर से हैं.

बता दें कि राकेश अस्थाना की निगरानी में ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच शुरू हुई थी. राकेश अस्थाना अभी बीएसएफ डीजी और एनसी बी चीफ थे. राकेश अस्थाना 1984 बेच के आईपीएस अधिकारी हैं.

अस्थाना पहले सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके है. सूरत कमिश्नर रहते हुए राकेश अस्थाना ने तथाकथित सन्त आसाराम बापू मामले की भी जांच की थी. हाल में ही एसएन श्रीवास्तव के रिटायर होने पर बालाजी श्रीवास्तव को कार्यकारी कमिश्नर बनाया गया था.

Exit mobile version