नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब से कुछ घंटों बाद पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही होगी. नए साल के मौके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी नए साल के मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस दौरान पूरी दिल्ली में पुलिस और पैरा मिलिट्री मिलकर सुरक्षा में तैनात रहेगी. जिससे नए साल के मौके पर कहीं कोई अप्रिय घटना न हो पाए. जिसके चलते सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
नए साल के मौके पर दिल्ली की सड़कों पर रातभर पुलिस का गहरा पहरा रहेगा. जिसके लिए पीसीआर को विशेष तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है. नए साल के जश्न के बीच राजधानी में आठ सौ से ज्यादा पीसीआर अपने-अपने इलाके में रातभर गश्त करती दिखेंगी. इसके साथ ही हर पीसीआर के मूवमेंट को सेंट्रल कंट्रोल रूप में बैठे वरिष्ठ अधिकारी मॉनिटर करेंगे. इसे लेकर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सभी आला अधिकारियों को चाक-चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त रखने के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान राजधानी के सभी 15 जिले को अतिरिक्त बल मुहैया कराए गए हैं. जिन्हें जिले के डीसीपी अपने-अपने जिले में आवश्यकता के मुताबिक, प्रमुख बाजारों, मॉल, पब, बार, रेस्तरां जैसी जगहों पर तैनात करेंगे. इस दौरान सबसे अधिक सुरक्षा कनॉट प्लेस और खान मार्केट में रहेगी. जहां पूरे एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग नए साल के जश्न मनाने पहुंचेंगे.
इस बीच कनॉट प्लेस में शाम 8.30 बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इस दौरान ज्यादातर रास्तों को पिकेट लगार बंद कर दिए जाएगा. जबकि कुछ रास्तों पर सिर्फ केवल रेस्तरां, पब, बार और होटलों में बुकिंग कराने वाले लोगों को ही एंट्री मिलेगी. हालांकि इसके लिए उन्हें अपना बुकिंग पास देखाना होगा. इसके साथ ही पुलिस जगह-जगह पिकेट लगाकर जांच भी करती रहेगी.
वहीं नए साल की पूर्व संख्या यानी 31 दिसंबर को रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट बंद रहेगी. इस दौरान कोई भी व्यक्ति राजीव चौक मेट्रो से बाहर नहीं निकल पाएगा. हालांकि, इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को एंट्री की अनुमति मिलेगी.