सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

सुपरस्टार रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें शुक्रवार को सुबह ब्लड प्रेशर में तेजी से उतार- चढ़ाव होने के चलते हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रजनीकांत पिछले करीब 10 दिन से हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और सेट पर करीब 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

रजनीकांत की फिल्म के सेट पर कई लोगों के कोरोना की चपेट में आने के बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत का भी टेस्ट हुआ लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन वो तभी से आइसोलेशन में थे और उनकी सेहत का ध्यान रखा जा रहा था.

कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं होने के बावजूद उनके ब्लड प्रेशर में तेज उतार- चढ़ाव देखा गया और इसी की जांच के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अपोलो अस्पताल द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक बीपी में तेज उतार- चढ़ाव और थकावट के अलावा उनमें कोई दूसरे लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है.

मालूम हो कि रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ फिल्म की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में चल रही थी. सिर्फ प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को ही शूटिंग के वक्त परिसर में रहने की अनुमति दी गई थी.

टीम को बायो-सिक्योर बबल में 45 दिनों तक शूटिंग करने थी ताकि कोरोना संक्रमण से बचा सके. हालांकि, तमाम प्रयासों के बाद भी ऐसा नहीं हो सका. बता दें कि रजनीकांत ने इस फिल्म की शूटिंग 14 दिसंबर को शुरू की थी.


मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles