बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया. राजभर ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी यूपी चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है.
राजभर का दावा है कि सपा गठबंधन के लिए तैयार है लेकिन वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को 100 सीटें नहीं बल्कि 10 सीटें दे सकती है. राजभर ने कहा कि वह तैयार हैं तो अखिलेश भी तैयार हैं.
सुभासपा के नेता ने कहा कि 100 सीटों पर चुनाव लड़कर वह सभी सीटें हार जाएंगे और 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो 10 सीट जीत जाएंगे. भाजपा भी अपने गठबंधन में शामिल किसी दल को 100 सीटें नहीं दे सकतीं.
राजभर ने दावा किया कि यूपी में राजनीतिक हालात बदल चुके हैं. वहीं, सपा के प्रवक्ता अजीज खान ने कहा कि भाजपा के कई नेता उनकी पार्टी से संपर्क में हैं. आने वाले दिनों में ये नेता सपा में शामिल हो सकते हैं.
राजभर के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव और ओवैसी दोनों एक जैसे हैं और एक साथ हैं.
हो सकता है कि अखिलेश यादव भी ‘लैला के मजनू’ बन जाएं. अखिलेश यादव, राजभर और ओवैसी सभी ‘ जिन्नावादी’ हैं. यूपी की जनता इन सभी दलों की असलियत समझती है.