खेल-खिलाड़ी

IPL 2020-CSK Vs RR : राजस्थान ने संयुक्त प्रदर्शन से चेन्नई को दी मात, अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंची CSK

Advertisement

अबु धाबी|…सोमवार को आईपीएल 2020 के 37 वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी धीमी बल्लेबाजी काफी महंगी पड़ी और उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

चेन्नई की ओर से कोई बल्लेबाज आक्रमक अंदाज में बल्‍लेबाजी नहीं कर सका और इसी के कारण टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 126 रन ही बना पाईं.

जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने यह लक्ष्य 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. चेन्नई को यह काफी भारी पड़ा क्योंकि वह अब अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंच गई हैं.

राजस्थान रॉयल्स की इस जीत ने चेन्नई के प्लेऑफ के सफर को बहुत मुश्किल बना दिया है.

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी खराब रही. शुरुआत के दो ओवर में ही 20 रन जोड़ने के बाद अगले तीन ओवर में तीन विकेट खो दिए. सबसे पहले बेन स्टोक्स दीपक चाहर की गेंद पर बोल्ड हुए और 11 ओवर में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

वहीं इसके बाद चौथे ओवर में चार बनाकर रॉबिन उथप्पा धोनी को कैच थमा बैठे वहीं संजू सैमसन बिना खाता खोले ही चाहर का शिकार बने. इसके बाद जोस बटलर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए और टिक गए.

Exit mobile version