बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दिग्गज अभिनेता को तकरीबन 23 साल पुराने कोर्ट केस में राहत मिली है. हाल ही में यह खबर सामने आई कि काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान के हाई कोर्ट ने ऐक्टर की याचिका को मंजूर कर लिया है.
कहा जा रहा है कि कोर्ट ने सलमान खान के ट्रांसफर पिटीशन को मंजूरी दे दी है. अब निचली अदालत में नहीं बल्कि राजस्थान के हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान द्वारा दायर की गई याचिका को मंजूरी दे दी है.
एक्टर ने राजस्थान के सेशन कोर्ट में इस केस को हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर की थी जिसे मंजूर कर दिया गया है. अब सब मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में होगी.
पिछले दो दशकों में कई बार काला हिरण शिकार मामले ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. सलमान खान के ऊपर हम साथ साथ हैं फिल्म के शूट के दौरान जोधपुर में स्थित कंकाणी गांव में दो काले हिरणों का अवैध शिकार करने का आरोप लगा था.
सलमान खान के ऊपर इंडियन वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के सेक्शन 9/51 के तहत कार्रवाई की गई थी. सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि इस फिल्म में उनके को-एक्टर्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू के ऊपर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के सेक्शन 51 और आईपीसी के सेक्शन 149 के तहत कार्रवाई हुई थी. लेकिन इन को-स्टार्स को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था.
5 अप्रैल 2018 को ट्रायल कोर्ट ने सलमान खान को इस मामले में दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन 3 दिन बाद जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. सलमान खान ने ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई उन्हें 5 साल की सजा को चुनौती दी थी. सलमान खान के अलावा दुष्यंत सिंह को भी इस मामले में दोषी माना गया था.