ताजा हलचल

डिजिटल गिफ्ट: सीएम अशोक गहलोत ने सभी 200 विधायकों को हाईटेक बनाने के लिए दिया खास तोहफा

0

आज बात करेंगे राजस्थान की. इस राज्य में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. गहलोत ने आज प्रदेश के सभी 200 विधायकों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम अशोक गहलोत के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा शुरू हो गई है.

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा में अपनी सरकार का बजट पेश किया. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सभी 200 विधायकों को हाईटेक बनाने के लिए iPhone 13 गिफ्ट किया. एक फोन की कीमत एक लाख 20 हजार के करीब बताई गई है.

ऐसे में सरकार ने सिर्फ विधायकों को गिफ्ट देने के लिए दो करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं . वहीं इसके अलावा आज ही पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का भी एलान किया गया है. इसके बारे में सीएम गहलोत ने ट्वीट करके भी जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, ‘हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं. 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूं.

बता दें कि अभी राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल के आखिरी में होने हैं. ‌ लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version