उत्‍तराखंड

हरिद्वार: 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा राजाजी टाइगर रिजर्व

राजाजी टाइगर रिजर्व

हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क 15 नवंबर से देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए खुल जाएगा. पार्क प्रशासन ने पर्यटकों की सफारी के लिए 150 किमी का ट्रैक भी तैयार कर लिया है. सफारी के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

पार्क प्रशासन अलग-अलग रेंज में सफारी करने के लिए प्रतिदिन 300 वाहनों को अनुमति देगा. पर्यटकों के निजी वाहन पार्क के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे. अधिकृत वाहनों की बुकिंग करवाकर ही पर्यटक पार्क का आनंद ले सकेंगे.

राजाजी पार्क में देश और विदेश से पर्यटक सैर करने पहुंचते हैं. हर साल पार्क 15 नवंबर से खुलता है 15 जून को बंद हो जाता है.

सात महीने पार्क पर्यटकों से गुलजार रहता है. देशी पर्यटकों के लिए 150 और विदेशी पर्यटकों के लिए 550 रुपये प्रवेश शुल्क है.

पार्क के वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि पार्क खोलने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पार्क में कुल सात रेंज हैं. इनमें पांच रेंज में पर्यटक सफारी के लिए आते हैं. चीला और मोतीचूर रेंज पर्यटकों की पहली पसंद हैं.

उन्होंने बताया कि सफारी के लिए 150 किमी का ट्रैक तैयार हो गया है. कुछ जगहों से काम चल रहा है. 10 नवंबर तक सभी काम पूरे हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि सफारी के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग खोल दी गई है.

हालांकि, अभी तक कोई बुकिंग नहीं हुई है. कोमल सिंह ने बताया कि पार्क खुलने की तैयारियों के साथ कर्मचारियों को अलर्ट जारी कर दिया है. सभी रेंजों में कर्मचारियों की गश्त बढ़ाई जाएगी.

Exit mobile version