महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अपनी राज्यव्यापी ‘महाआरती’ रद्द कर दी है जो 3 मई यानी ईद और अक्षय तृतीया को होने वाली थी. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष ने कहा, ‘लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नहीं बल्कि जनहित का विषय है. आगे क्या करने की जरूरत है, मैं कल अपने ट्विटर हैंडल से सूचित करूंगा.’
गौर हो कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने राज्य में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच राज्यव्यापी ‘महाआरती’ रद्द कर दी है जो कल यानि 3 मई को होने वाली थी.
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के इस फैसले में कहा गया है कल ईद का त्योहार है और किसी भी धर्म के त्योहार में वो व्यवधान उत्पन्न नहीं करना चाहते हैं. उनका उद्देश्य के अन्य धर्म के त्योहार में व्यवधान उत्पन्न करना नहीं है.
महाराष्ट्र के सभी प्रमुख मंदिरों में लाऊडस्पीकर लगाकर आरती की जानी थी, मनसे ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ मिलकर 3 तारीख को अक्षय तृतीया के मौके पर महाराष्ट्र में महाआरती करने का कार्यक्रम घोषित किया था.