ताजा हलचल

दिल्ली में बारिश से यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें: देरी से पहुंची 100 से ज्यादा फ्लाइट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे से उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ. तेज हवाओं के बीच हुई बारिश के चलते 19 उड़ानों को नजदीकी हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया गया. वहीं लगभग 100 उड़ानें सुबह 6 से 10 बजे के बीच देरी से आईं.

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह साढ़े छह बजे से नौ बजे के बीच हुए आने वाली अधिकांश फ्लाइट्स के रूट बदले गए. हालांकि उसके बाद परिचालन सामान्य हो गया. जहां 13 उड़ानों को जयपुर, तो वहीं 2 को लखनऊ और 1 फ्लाइट को अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई और इंदौर के लिए डायवर्ट किया गया. अधिकारी ने कहा, “यह काफी हद तक खराब मौसम के कारण था, जिसमें बारिश और तेज हवाओं ने हवाई अड्डे को प्रभावित किया था. तेज हवाएं विशेष रूप से आंधी के दौरान विमानों को उतारना मुश्किल बना सकती हैं.” 

दिल्ली हवाई अड्डे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी सुबह 6:28 बजे ट्वीट किया, जिसमें यात्रियों से अपनी फ्लाइट स्टेट्स की जांच करने के लिए कहा गया था. इसने लिखा, “खराब मौसम के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. यात्रियों से अनुरोध है कि अपडेटेड फ्लाइट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.”

Exit mobile version