ताजा हलचल

देश में 12 सितंबर से शुरू की जाएगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें , इस दिन से शुरू होगा रिजर्वेशन

0
भारतीय रेल (सांकेतिक चित्र)

शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रही है. इन नई ट्रेनों के लिए यात्री 10 सितंबर से रिजर्वेशन करा सकेंगे.उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलायी जाएंगी.

कौन-कौन से रूट पर चलेंगी 80 स्पेशल ट्रेन- कोटा से देहरादून के लिए नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना चालाई जाएगी. जबलपुर से राजस्थान के अजमेर तक जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना चलाई जाएगी.

प्रयागराज से जयपुर के लिए 02403 एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. खजुराहो से कुरुक्षेत्र के लिए 01841 नंबर वाली एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. कानपुर से भिवानी के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. पुरी से अहमदाबाद के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. वाराणसी से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी.

पुरी से दुर्ग के लिए भी रोजाना ट्रेन चलाई जाएगी. दिल्ली से लखनऊ के लिए शताब्दी चलेगी. इस ट्रेन का नंबर 02004 है.

रेलवे ने कहा है कि परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत दिल्ली सरकार और रेलवे, पटरियों के किनारे से कचरा हटाने के लिए संयुक्त रूप से तुरंत कदम उठाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version