Ind Vs Eng,2nd Test-1Day: राहुल के नाबाद शतक से पहला दिन टीम इंडिया के नाम-स्कोर 276/3

लंदन|… गुरुवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.’दूसरे टेस्ट’ का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. और टीम इंडिया के लिए यह दिन बनाया ओपनर केएल राहुल (नाबाद 127) ने, जिनकी एक उम्दा पारी से टीम इंडिया पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 276 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा. रहाणे(नाबाद 1) लौटे राहुल के अलावा रोहित 83, कोहली 42 और पुजारा ने 9 रनों का योगदान दिया.इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन ने 2 और रॉबिंसन को विकेट मिला.

दोनों टीमें पहले मैच को भुलाकर दूसरे टेस्ट में नए सिरे से आगाज करने चाहेंगी. पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था और आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. हालांकि, टीम इंडिया पहले टेस्ट में जीत की अच्छी स्थिति में था

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. मेजबान टीम ने जैक क्राउली और डेनियल लॉरेंस की जगह हसीब अहमद और मोईन अली को मौका दिया है. वहीं, इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड के स्थान पर मार्क वुड को शामिल किया है.

बता दें कि ब्रॉड पिंडली की चोट के कारण टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, टीम इंडिया ने सिर्फ एक बदलाव किया है. मेहमान टीम ने चोटिल शार्दुल की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में रखा है. इशांत अनफिट होने की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, इशांत शर्मा, मोहम्‍मद सिराज.

इंग्लैंड: जो रूट (कप्‍तान), रॉरी बर्न्‍स, डॉम सिबली, हसीब अहमद, जॉनी बेयरस्‍टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिंसन, मार्क वुड, जेम्‍स एंडरसन.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles