शारजाह।…… इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में रनों की बरसात देखने को मिली
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बनाए तो राजस्थान भी पीछे नहीं रही। उसने 19.3 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया
राजस्थान की जीत में संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 85 रन बनाए. वहीं राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 छक्के जड़े.
शेल्डन कॉटरेल के ओवर में उन्होंने 5 छक्के लगा दिये, जिसके बाद मैच राजस्थान की ओर मुड़ गया और आखिर में उसे जीत मिली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 223 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली.
वहीं केएल राहुल ने 69 रन बनाए. हालांकि ये दोनों पारियां पंजाब के हक में नहीं गई.
राजस्थान ने लक्ष्य 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
संजू सैमसन और राहुल तेवतिया के अलावा कप्तान स्मिथ ने 27 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली.