पीएम मोदी के सोनार बांग्ला और ममता के खेला होबे को राहुल गांधी ने शुरू किया ‘परिभाषित’

भाजपा का सोनार बांग्ला तो तृणमूल कांग्रेस का खेला होबे सब ड्रामा है. बंगाल वासियों, मैं तुम्हें यही बताने आया हूं. आने में देर जरूर हुई है लेकिन मैं भाजपा और टीएमसी को लेकर सचेत करना चाहता हूं. इसके साथ ही पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच जारी सियासी रस्साकशी से बंगाल जरूर दो हिस्सों में बंट जाएगा. विधान सभा चुनाव के एलान के बाद बंगाल की धरती पर पहली बार पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कही.

बुधवार को जब राहुल गांधी चुनाव के आधे चरण के चुनाव बीत जाने के बाद बंगाल पहुंचे तब उन्होंने आक्रामक अंदाज में दो चुनावी जनसभाएं की. भले ही राहुल बंगाल की सियासत से अभी तक दूरी बनाए हुए थे लेकिन वे यहां पूरा ‘रिहर्सल’ करके आए थे. राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री और दीदी रहीं. पहले बात करेंगे राहुल गांधी ने चुनावी रैली में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए क्या कहा, ‘कांग्रेस सांसद राहुल ने बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी ने कहा भाइयोंं-बहनों, थाली बजाओ कोरोना चला जाएगा, उन्होंने कहा घंटी बजाओ.

उसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि अपने अपने मोबाइल फोन निकालें और उनकी फ्लैशलाइट ऑन करें. यह आदमी भारत का प्रधानमंत्री है, जिसने मजदूरों की मदद करने के स्थान पर उनसे घंटी बजाने को कहा’. राहुल ने कहा कि ‘मैं चुनाव में भाषण देने नहीं आया हूंं, आप लोगों को यह बताने आया हूं कि बंगाल बंट गया, तो सबसे ज्यादा नुकसान यहां की जनता का होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का इरादा पश्चिम बंगाल को बर्बाद और विभाजित कर देने का है. कांग्रेस सांसद राहुल ने आरोप लगाया कि ‘भगवा दल असम और तमिलनाडु में भी यही काम कर रहा है’.

आगे राहुल गांधी ने कहा भाजपा अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस उसके सामने हथियार नहीं डालेगी, लिहाजा उसने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लगाया. उन्होंने कभी टीएमसी मुक्त भारत का नारा नहीं दिया, क्योंकि वह उसकी पुरानी गठबंधन साझेदार है. (यहां हम आपको बता दें कि ममता बनर्जी 1998 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में एनडीए का हिस्सा रहीं हैं ).

उसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल इकलौता ऐसा राज्य है जहां आपको नौकरियां पाने के लिए ‘कट मनी’ देनी पड़ती है. राहुल ने कहा कि ममता बनर्जी का ‘खेला होबे सब ड्रामा’ है. यहां हम आपको बता दें कि बंगाल के इस सियासी खेल में पीएम मोदी और ममता बनर्जी एक दूसरे पर हमला करते-करते कितने दूर निकल गए हैं कि उन्हें राहुल गांधी की ‘गर्जना’ कम सुनाई दी. बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की राजनीति को राहुल गांधी ने भले ही देर से, लेकिन ‘डिस्टर्ब’ जरूर कर दिया है.


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार


मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles