लंदन|…. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को द ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
इसके बाद मेजबान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 53/3 का स्कोर बना लिया था. दूसरे दिन मेजबान टीम अपनी पारी आगे बढ़ाएगी.
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की पारी 84 ओवर में 290 रनों पर ढेर हो गयी. टीम इंडिया के आधार पर इंग्लैंड ने 99 रनों की बढ़त ले ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 16 ओवर में बिना नुकसान के 43 रन बना लिए है. राहुल 22* और रोहित 20 * रन बनाकर नाबाद लौटे.
इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 81और क्रिस वोक्स ने 50 सबसे ज्यादा रन बनाए. टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने तीन बुमराह -जडेजा ने 2-2 और सिराज- शार्दुल को 1-1 विकेट मिला.
उमेश यादव ने दूसरे दिन अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के नाइटवॉचमैन क्रेग ओवर्टन (1) को आउट कर दिया. कप्तान विराट कोहली ने पहली स्लिप में ओवर्टन का अच्छा कैच लपका.
टीम इंडिया को 191 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. जसप्रीत बुमराह ने पारी के चौथे ओवर में इंग्लिश ओपनर्स रोरी बर्न्स और हसीब हमीद को पवेलियन लौटा दिया. बर्न्स बोल्ड हुए जबकि हमीद का पंत ने कैच लपका. इसके बाद उमेश यादव ने इंग्लिश कप्तान जो रूट (21) को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड पर दबाव बढ़ा दिया.
वहीं टीम इंडिया ने पहले दिन 191 रन पर ऑलआउट हुई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली (50) और शार्दुल ठाकुर (57) ने अर्धशतक जमाए. इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. ओली रोबिंसन को तीन विकेट मिले. जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन के खाते में एक-एक विकेट आया.
टीम इंडिया और इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो-दो बदलाव किए हैं. टीम इंडिया ने अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी और आराम दिया है. इशांत और शमी जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और तेज गेंदबाज उमेश यादव को प्लेइंग इलवेन में शामिल किया है.
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर टीम से बाहर हैं. वहीं, इंग्लैंड ने विकेटकीपर जोस बटलर और सैम करने के स्थान प ओली पोप और क्रिस वोक्स अंतिम एकादश में मौका दिया है.
टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड का दबदबा है. दोनों टीमें टेस्ट में 129 बार भिड़ी हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 49 मैच में विजय हासिल की. टीम इंडिया को 27 मैचों में कामयाबी हाथ लगी. इसके अलावा दोनों टीमों के 50 टेस्ट ड्रॉ हो गए.
वहीं, इंग्लैंड की सरजमीन पर खेले गए टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड में कुल 65 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 8 मुकाबलों ही में जीत दर्ज है. दूसरी ओर, इंग्लैंड ने 35 मैचों में बाजी मारी है. 22 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.