ताजा हलचल

राहुल गांधी आज मां वैष्णो देवी के दरबार में, कटरा से दर्शन करने पैदल ही जाएंगे

Advertisement

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है. आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी अपने दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंच रहे हैं. राहुल दोपहर करीब 12 बजे जम्मू पहुंचेंगे। उसके बाद मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए सीधे कटरा के लिए रवाना होंगे. बता दें कि राहुल गांधी का महीने में यह जम्मू कश्मीर का दूसरा दौरा है. उन्होंने 9 अगस्त को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था.

ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल गांधी पैदल ही वैष्‍णो देवी के द्वार जाएंगे और रात में वहीं रुक कर आरती में भी शामिल हो सकते हैं. उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और प्रदेश के पदाधिकारी भी पैदल माता वैष्णो देवी की यात्रा करेंगे. शुक्रवार सुबह राहुल गांधी पैदल माता वैष्णो देवी भवन से कटरा आएंगे और फिर कटरा से जम्मू के लिए रवाना होंगे. जम्मू पहुंचते ही राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. शुक्रवार दोपहर जम्मू में राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.इससे पहले राहुल गांधी ने 9-10 अगस्त को कश्मीर का दौरा किया था और माता खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए थे.

Exit mobile version