राहुल के पुलिसिया बर्ताव लोकतंत्र पर गैंगरेप के समान: संजय राउत

यूपी के हाथरस में बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस द्वारा रोके जाने पर शिवसेना की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि राहुल गांधी से वहां की पुलिस ने जिस तरह बर्ताव किया उसका समर्थन देश में कोई नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोते हैं और राजीव गांधी के बेटे हैं ये हमें भूलना नहीं चाहिए, इन लोगों ने देश के लिए शहादत दी है.

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं. कांग्रेस के साथ हमारे मतभेद हो सकते हैं. पीड़ित परिवार के साथ कोई मिलने जा रहा है, उसे रोकने की बात मैं मानता हूं कि वहां लॉ एंड ऑर्डर की दिक्कत है और 144 लगी हुई है.

राउत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी का आप राजनीतिक रूप से विरोध कर सकते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में अगर एक दलित लड़की का रेप और मर्डर होता है और उससे देश के किसी प्रमुख पार्टी के नेता मिलने जाते हैं तो जिस तरह आपने, हमने टीवी पर देखा कि राहुल गांधी का कॉलर पकड़ा है, उन्हें धक्का मारकर गिराया गया है, ये एक तरह से इस लोकतंत्र पर गैंगरेप है.

इस गैंगरेप की भी जांच होनी चाहिए. क्या आप अपने विरोधियों से इस तरह का बर्ताव करेंगे? कोई सवाल नहीं पूछ सकता है.’

कंगना रनौत के कथित अवैध बंगले का जिक्र करते हुए राउत ने कहा, ‘मुंबई में एक अभिनेत्री के अवैध ऑफिस को थोड़ा तोड़ दिया गया, तो पूरा मीडिया, पूरा देश सत्ताधारी जाग उठे, जैसे कि आसमान टूट पड़ा, इस तरह से महाराष्ट्र सरकार से सवाल पूछते रहे.

लेकिन एक 19 साल की बेटी की रेप होता है और मर्डर होता है उसे लेकर कोई सवाल नहीं पूछता. देश के इतिहास में इस तरह की घटना मैंने नहीं देखी है अभी तक.


मुख्य समाचार

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles