देहरादून| गुरुवार को कांग्रेस के सांसद ने मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि आप देश को बांटने का काम करते हैं, भारत में किसान की मेहनताना छीनी जा रही है. आज महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी ने आपकी जेब से पैसा निकालकर 10 करोड़ रुपए का अरबपतियों का कर्ज माफ किया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना में पूंजीपतियों का टैक्स माफ किया गया लेकिन मजदूरों को बस या रेल का टिकट तक नहीं मिला. जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार दिल्ली से नहीं हटेगी युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, एयरपोर्ट, माइंस सब कुछ दो-तीन उद्योगपतियों के हाथों में जा रहा है.
आप लिखकर ले लो देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा. आप ये मत सोचिए देश मजबूत हो रहा है. देश मजबूत तब होता है जब देश का नागरिक मजबूत होता है. जब देश की जनता बिना डरे, झिझके काम कर सकती है.
जब जनता बिना डरे बोल सकती है. राहुल गांधी ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो किसानों की मदद होगी, रोजगार देगी, कानून बनाएगी लेकिन किसानों के लिए बनाएगी. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सभा को संबोधित किया.