ताजा हलचल

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने किसानों के समर्थन में निकाला मार्च

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. एक तरफ जब किसानों और भाजपा सरकार के बीच वार्ता का दौर चल रहा था वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में मार्च निकाल रही थी. कांग्रेस के इस मार्च अभियान में राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं.

इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को ये बात समझ आ गई है कि उनकी आजादी छिन गई है. हिंदुस्तान को ये बात समझनी है. पीएम मोदी और कुछ उद्योगपति मित्र, जो भी आपका है उसे छीनने जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को खत्म करने के लिए तीन कानून लाए गए हैं. अगर हम इसे अभी नहीं रोकते हैं, तो यह अन्य क्षेत्रों में भी होता रहेगा. कांग्रेस के आरोपोंं के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राहुल के बयान और उनके कामों पर पूरी कांग्रेस हंसती है.

कृषि मंत्री ने कहा कि 2019 में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कृषि सुधारों का लिखित वायदा किया गया था. तोमर ने कहा कि अगर राहुल को यह याद नहीं है तो मेनिफेस्टो पढ़ लें .


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version