ताजा हलचल

राहुल का गंभीर आरोप, ‘पीएम को केवल अपनी इमेज की चिंता-1200 वर्ग किलोमीटर चीन को दे दी’

0
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी

पूर्वी लद्दाख में चीन के अतिक्रमण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल ने मंगलवार को दावा किया कि पीएम मोदी को केवल अपनी छवि की चिंता है और इस इमेज को बचाने के लिए उन्होंने चीन को 1200 वर्गकिलोमीटर जमीन दे दी.

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने हाथरस घटना पर पीएम मोदी की ओर से बयान नहीं दिए जाने पर सवाल उठाए. राहुल ने कहा कि वह पीड़ित परिवार को यह अहसास कराना चाहते थे कि वे अकेले नहीं हैं.

पटियाला में मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि चीन हमारी जीन हड़पने में कैसे कामयाब हुआ? यह इसलिए हो सका क्योंकि उसे पता है कि भारत में शीर्ष पर बैठे व्यक्ति को अपनी छवि बहुत प्यारी है.

पीएम ने विपक्ष के नेताओं और देश को बताया कि हमारी एक इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं हुआ है लेकिन वास्तविकता कुछ दूसरी है. पीएम मोदी ने अपनी छवि बचाने के लिए देश से झूठ बोला. उन्होंने 1200 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को दे दी है. यह वास्तविकता है.’

राहुल गांधी ने हाथरस घटना पर कोई बयान नहीं देने के लिए पीएम पर सवाल उठाए. राहुल ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन ने कैसा बर्ताव किया लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी कुछ नहीं कहा.

राहुल ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पीड़ित परिवार को यह अहसास कराना चाहता था कि वे अकेले नहीं हैं. हम उनके लिए वहां गए थे. उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से पूरे परिवार को निशाना बनाया गया लेकिन पीएम ने एक शब्द भी नहीं कहा.’

लॉकडाउन के दौरान मजदूरों एवं कामगारों की दशा पर राहुल ने कहा कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले छोटे एवं मझोले उद्योगों को मोदी सरकार ने नष्ट कर दिया है. यह दोनों उद्योग बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कोरोना संकट को लेकर मैंने फरवरी में ही सरकार को आगाह किया था लेकिन उस समय यह कहा गया कि मैं मजाक कर रहा हूं.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version