ताजा हलचल

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍म राधे का ट्रेलर र‍िलीज, देखें विडियो

बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍म राधे का ट्रेलर र‍िलीज हो गया है और कुछ ही समय में यूट्यूब पर छा गया है. मेकर्स ने इस फ‍िल्‍म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी थी जिसके चलते फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. राधे का ट्रेलर बहुत धमाकेदार है और सलमान खान का अंदाज काफी प्रभावित करने वाला है. ट्रेलर के डायलॉग भी काफी असरदार हैं और फ‍िल्‍म देखने की उत्‍सुकता जगाते हैं.

प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी यह फ‍िल्‍म साल 2020 में ईद के मौके पर आनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते ना तो यह फ‍िल्‍म पूरी हो सकी और ना ही रिलीज हो सकी. अब यह फ‍िल्‍म इस साल ईद के मौके पर आ रही है. इस फ‍िल्‍म में रणदीप हुड्डा और दिशा पाटनी भी लीड किरदारों में नजर आएंगे.

बता दें कि ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया है. इस फ‍िल्‍म में सलमान खान के अपोजिट उनसे 27-28 साल छोटी अदाकारा दिशा पटानी नजर आने वाली हैं. वहीं रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी इस फ‍िल्‍म में लीड रोल निभाएंगे.

इस फ‍िल्‍म में सलमान खान एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में होंगे वहीं विलेन बने रणदीप हुड्डा गोवा के हिंसक और सनकी स्वभाव वाले ड्रग माफिया का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर रही हैं कि इस फिल्म के सारे राइट्स जी स्टूडियो ने खरीदे हैं और फिल्म के लिए जी स्टूडियो ने 235 करोड़ की राशि का भुगतान किया है. जी स्‍टूडियो ने डिस्ट्रीब्यूशन, वीडियो स्ट्रीमिंग और म्यूजिक के राइट्स खरीदे हें.

Exit mobile version