फटाफट समाचार (26 -02- 2021) सुनिए उत्तराखंड की खास खबरें

01 – शनिवार 27 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर मेला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। दिल्ली से आने वाले वाहनों को वाया लक्सर से हरिद्वार लाया जाएगा। उधर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से हाईवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। यह प्रतिबंध रविवार रात 8 बजे तक रहेगा। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा।

02 -हरिद्वार कुंभ में स्नान के आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। गंगाजल स्नान के लिए स्वच्छ है। ऋषिकेश से हरिद्वार तक गंगाजल स्नान के लिए मानक के अनुरूप है। कुंभ मेले से पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की ओर से की गई जांच में यह तथ्य सामने आया है। पीसीबी ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की। हरिद्वार कुंभ से पहले एनजीटी ने गंगाजल की नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके चलते पीसीबी ने मकर संक्रांति के बाद गंगा जल की कई मानकों पर दस जगह पर शुद्धता जांची।

03 – भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने उत्तराखंड की सभी सीटों पर अपनी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उत्तराखंड की राजधानी कालागढ़ बनाई जाए, यह पार्टी की प्रमुख मांग है। दून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर रावण ने कहा कि पार्टी ने प्रदेश में चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। पार्टी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, महिला मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही हमारी पार्टी राजधानी कालागढ़ प्रस्तावित करती है।

04 – उत्तराखंड के चार जिले कोरोना मुक्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इन जिलों में दस से भी कम एक्टिव मरीज रह गए हैं। सबसे कम एक एक्टिव मरीज पिथौरागढ़ जिले में है। जबकि रुद्रप्रयाग में दो, बागेश्वर में तीन और उत्तरकाशी में नौ एक्टिव मरीज ही रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल एक्टिव मरीजों की संख्या महज 351 रह गई है। गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों से 52 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। हालांकि 17 नए मरीज भी मिले। इसमें नौ देहरादून, चार हरिद्वार, दो नैनीताल व एक एक मरीज चमोली व चम्पावत जिले में मिले हैं।

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles