हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (23 -01 -2021) सुनिए अब तक की ख़ास खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/01/Radio-Hello-Uttarakhand-23-01-2021.mp3

01 – किसान आंदोलन में शामिल चार किसानों की हत्या की बात कहने वाला संदिग्ध शख्स योगेश एक बार फिर अपने बयान से पलट गया है. उसका कहना है कि उसने किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के दबाव में हत्या की बात कही थी. योगेश का कहना है कि उसने जो कुछ भी कहा किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के दबाव में आकर कहा

02 – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को यहां एक रैली निकाली.
रैली के बाद ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में चार राजधानियां होनी चाहिए. अंग्रेजों ने कोलकाता में रहते हुए पूरे देश में राज किया था. देश में सिर्फ एक राजधानी ही क्यों रहे?

03 – आप विधायक सोमनाथ भारती को साल 2016 में एम्स के सुरक्षा कर्मी से मारपीट के मामले में जानबूझकर चोट पहुंचाने और हमले का दोषी ठहराया है. कोर्ट ने सोमनाथ भारती मामले में शनिवार दोपहर दो साल की सजा सुनाई. भारती को जानबूझकर चोट पहुंचाने, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के लिए दोषी ठहराया गया है.

04 – ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की हर जगह तारीफ हो रही है पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को परमानेंट टेस्ट कप्तान बनाने की मांग की है.

05 – 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन से पहले राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय रंगशाला शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रेस प्रीव्यू में विभिन्न प्रदेशों और मंत्रालयों की झांकियों की झलक भी पेश की गई. प्रेस प्रीव्यू के दौरान उत्तराखंड के कलाकारों की ओर से उत्तराखंड की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version