हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (12 -02 – 2021) सुनिए अब तक की खास खबरे

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/02/12.02.2021.mp3

01 -पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील का मसला चीन के साथ हल होने के बाद भारत अब देपसांग के मुद्दे को उठाने की तैयारी में है। चीन के साथ कॉर्प्स कमांडर लेवल की अगली मीटिंग में भारत की ओर से इस मुद्दे को उठाया जा सकता है। गुरुवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पैंगोंग लेक से दोनों देशों की सेनाओं और हथियारों के हटने के 48 घंटे बाद सीनियर कमांडर्स लेवल की बातचीत होगी।

02 – ट्विटर के खिलाफ भारत सरकार की सख्ती का अब असर दिख रहा है। सरकार के सख्त आदेश के बाद सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने 97 फीसदी अकाउंट्स को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है। ये वे अकाउंट्स हैं, जिनकी शिकायत आईटी मंत्रालय ने की थी कि ये सभी किसान आंदोलन को लेकर भड़काऊ हैशटैग्स के साथ ट्वीट्स कर रहे थे। सरकार का आरोप है कि इन सभी अकाउंट्स को खालिस्तान और पाकिस्तान के साथ हमदर्दी रखने वालों का समर्थन प्राप्त है। ट्विटर के इस कदम के बाद अब सरकार के साथ उसके टकराव में कमी आने की संभावना है।

03 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को एक और बड़ा झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. दिनेश त्रिवेदी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version