01 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि नवंबर में संक्रमण दर 16 प्रतिशत थी, जबकि पिछले 2 महीने से संक्रमण दर 1 प्रतिशत से नीचे दर्ज हो रही है. आज 90 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट दिल्ली में हुए हैं. संक्रमण दर 0.3 प्रतिशत दर्ज हुई है. संक्रमण दर के ऊपर नीचे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. WHO ने कहा था कि संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे रहनी चाहिए, जबकि दिल्ली में संक्रमण दर पिछले दो महीने से 1 प्रतिशत से कम है.
02 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर एक रैली के जरिये बीजेपी के चुनावी कैंपेन को धार दी. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
परिवारवाद के मुद्दे पर पीएम ने ममता बनर्जी को घेरा. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं?
03 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के चुनावी दैरे पर हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने कोलकाता के बिग्रेड ग्राउंड पर बीजेपी का हाथ थाम लिया उन्होंने फिल्मी अंदाज में कहा कि मैं कोबरा हूं, कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा. दरअसल पीएम दोपहर डेढ़ बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे और फिर बिग्रेड मैदान में रैली को संबोधित किया. मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने पर बधाई दी है.