फटाफट समाचार (06 -02 -2021) सुनिए अब तक की ख़ास खबरे

01- कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने देशभर के कई हिस्सों में आज चक्का जाम किया. यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ये चक्का जाम बुलाया गया. इस दौरान किसानों ने सड़कों पर जाम लगाया तो कई जगह सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. खास बात ये रही कि चक्का जाम के दौरान कोई किसान दिल्ली की तरफ नहीं आया

02- बंगाल में बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच आज से भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के नौदीप से यात्रा की शुरुआत की. इसी बीच जेपी नड्डा ने किसानों के साथ भोजन भी किया. दरअसल, बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा वाली है. इसके चलते बंगाल की हवा में सियासी पारा बढ़ा हुआ है.

03- कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने रिकॉर्ड बना लिया है. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे निकल चुका है. भारत में अब तक 50 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका (Covid-Vaccine) लगाया जा चुका है. भारत पहला देश है, जहां इतनी तेज गति से टीकाकरण हुआ है.

04 भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो अबतक सही साबित होता दिख रहा है. कप्तान जो रूट की पारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. उसने 6 विकेट खोकर 505 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर आर अश्विन ने 2-2 विकेट लिए.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles