हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (03 -03 2021) सुनिए अब तक की खास खबरें

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/03...03....2021.mp3

01 – कृषि कानून के मसले पर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के अमरोहा में किसानों ने एक नया आंदोलन छेड़ दिया है. ये आंदोलन है दूध का आंदोलन. यहां लगभग आधा दर्जन किसानों ने सरकार को दूध ना बेचने का फैसला किया है, जिसके बाद इलाके की दूध डेरियां सुनसान हो गई हैं.

02 – जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने कहा कि सरकार की राय से अलग और विरुद्ध राय रखने वाले विचारों की अभिव्यक्ति को देशद्रोही नहीं कहा जा सकता. दरअसल, फारूक के अनुच्छेद 370 पर दिए गए बयान के खिलाफ एक याचिका दाखिल की गई थी.

03 -मंगलवार की सुबह किसान आंदोलन के सपोर्टर से साथ बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का पाला पड़ा. सुबह लगभग 9 बजे अजय अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे. इस बीच फिल्म सिटी के गेट से थोड़ी ही दूर पहले एक सरदार ने अजय देवगन की गाड़ी को रोक दिया और किसान आंदोलन में अपनी चुप्पी तोड़ने को कहने लगे. बीच सड़क में बॉलीवुड स्टार अजय के साथ ऐसा करने वाले उस सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version